Uttarakhand Police Recruitment 2024: उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्ला

यूकेपीएससी एसआई भर्ती 2024 के लिए 18 से 28 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है।

उत्तराखंड एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन 20 फरवरी तक होगा। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
उत्तराखंड एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन 20 फरवरी तक होगा। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 20, 2024 | 09:55 AM IST

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सिविल,इंटेलीजेंस) फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर पुरुष (पीएस,आईआईबी) परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा आज यानी 20 फरवरी 2024 को समाप्त हो रही है। पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर रात 11:59 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी। इस बात का ध्यान रखें कि एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर केवल एक बार ही पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सुरक्षित रखना होगा। गलत जानकारी देने वाले उम्मीदवार का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

UKPSC SI Recruitment रिक्तियों की संख्या

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्तियां की जानी है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-

  • सब इंस्पेक्टर - 108 पद
  • गुल्मनायक (पुरुष) (पीएसी,आईआरबी) 89 पद
  • अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला) 25 पद

UKPSC SI Recruitment 2024 आयु सीमा

यूकेपीएससी एसआई भर्ती 2024 सब इंस्पेक्टर, गुल्मनायक (पुरुष) (पीएसी,आईआरबी),अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला) पदों के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए।

UKPSC SI Vacancy 2024 परीक्षा विवरण

उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती 2024 लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। परीक्षार्थियो को आवंटित परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर सही समय पर जारी की जाएगी। इसकी जानकारी दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications