Press Trust of India | October 22, 2025 | 06:37 PM IST | 1 min read
पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कक्षा 12वीं कक्षा की छात्रा ने पढ़ाई में कमजोर होने के कारण कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना नगरा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव की है।
पुलिस के अनुसार, सोनम चौहान (18) ने मंगलवार रात यह कदम उठाया और परिजन उसे बुधवार सुबह फंदे से उतार कर नगरा स्थित सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सोनम नगरा कस्बे में स्थित जनता इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्रा थी ।
पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि सोनम पढ़ाई में कमजोर थी और संभव है कि इस कारण से उसने आत्महत्या की हो। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info/ की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, 9152987821 भी कॉल कर सकते हैं। यहां आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।