UPUMS Nursing Officer Result 2024: यूपी नर्सिंग ऑफिसर का रिजल्ट upums.ac.in पर जारी, 532 अभ्यर्थी चयनित

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा की आंसर-की 7 से 10 जून 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध थी।

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है।  (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | July 19, 2024 | 12:24 PM IST

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, उत्तर प्रदेश (यूपीयूएमएस) ने यूपी नर्सिंग स्टाफ भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। इसमें 532 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 मेरिट के रूप में घोषित किया गया है। मेरिट सूची में आवेदक का नाम, पिता का नाम, आवेदन क्रम संख्या, रोल नंबर, श्रेणी, उप-श्रेणी, जन्म तिथि, लिंग, नेट स्कोर, सीएमएल रैंक, ईडबल्यूएस रैंक, ओबीसी रैंक, एससी रैंक, एसटी रैंक, पीएच रैंक, ईएक्सएसएम रैंक, आईएनडीएफएफ रैंक और चयनित स्थिति शामिल है।

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 14 मार्च 2024 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी की आंसर-की 7 से 10 जून 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध थी।

Also readAIIMS BSc Nursing Result 2024: एम्स बीएससी नर्सिंग स्टेज 1 रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर जारी, इंटरव्यू डेट जानें

UPUMS Nursing Officer Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 की पीडीएफ फाइल चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
  • 'UPUMS Nursing Officer 2024 Result Link' उस पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम खोजें और सीआरएल रैंक की जांच करें।

बता दे कि इस वैकेंसी के जरिए कुल 535 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें जनरल के लिए 200 पद, ओबीसी के लिए 165 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 50 पद, एससी में 109 पद और एसटी में 11 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications