सीपीएनईटी-2025 में केवल वही परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों अथवा जिन परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं उत्तर प्रदेश से उत्तीर्ण किया हो।
Saurabh Pandey | June 13, 2025 | 12:32 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा द्वारा संयुक्त फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (सीपीएनईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून 2025 है।
यूपीयूएमएस सीपीएनईटी 2025 आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 1 जुलाई से 2 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र में त्रुटियों को सुधार सकेंगे।
विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में संचालित बी.फार्मेसी (60 सीट) एवं नर्सिंग संकाय में संचालित जीएनएम (60 सीट) एवं एएनएम (50 सीट) पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। यूपीयूएमएस सीपीएनईटी 2025 आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार होंगे। सभी पाठ्यक्रमों के लिए केवल एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Computer Based Test- CBT) कराई जाएगी।
सीपीएनईटी-2025 में केवल वही परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों अथवा जिन परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं उत्तर प्रदेश से उत्तीर्ण किया हो।
यूपीयूएमएस सीपीएनईटी 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग आवेदकों के लिए 3000 रुपये + जीएसटी है, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 2000 रुपये+ जीएसटी है।
पाठ्यक्रमों के नाम | पाठ्यक्रम की अवधि | संकाय | सीटों की संख्या |
---|---|---|---|
बी.फार्मेसी | 4 वर्ष (8 सेमेस्टर) | फार्मेसी | 60 |
जी.एन.एम. | 3 वर्ष | नर्सिंग | 60 |
ए.एन.एम. | 2 वर्ष | नर्सिंग | 50 |
संयुक्त फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (सीपीएनईटी) 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
CPNET 2025 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद, आयोजक प्राधिकरण द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार CPNET 2025 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। B.Pharm, ANM और GNM पाठ्यक्रमों में प्रवेश CPNET 2025 के अंकों के आधार पर होगा।
जो उम्मीदवार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लिंक सक्रिय होने के बाद अपने विकल्प भर सकते हैं। बोर्ड लिंक आज दोपहर 3 बजे सक्रिय हो जाएगा।
Santosh Kumar