UPSSSC Group C Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती पंजीकरण upsssc.gov.in पर शुरू, ऐसे करें अप्लाई

यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी

यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती पंजीकरण शुरू हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती पंजीकरण शुरू हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 1, 2024 | 03:22 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से तकनीकी सहायक ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 मई से शुरू हो चुकी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 31 मई 2024 तक है।

यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म जमा करने वाले उम्मीदवार 7 जून तक आवेदन पत्र में वांछित संशोधन कर सकते हैं।

कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती के तहत 3446 रिक्तियों को भरा जाना है। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 1813 पद
  • अनुसूचित जाति - 509 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 151 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 629 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 344 पद

UPSSSC Group C Vacancy 2024 आयुसीमा

यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

UPSSSC Group C Vacancy आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती आवेदन शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, आई कलेक्ट शुल्क मोड के माध्यम से करें या ई चालान के माध्यम से भी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Also read Chandigarh JBT Answer key: चंडीगढ़ जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आंसर की chdeducation.gov.in पर जारी

शैक्षणिक योग्यता

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त संस्था या किसी विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक या स्नातक के समकक्ष बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान, बीएससी (ऑनर्स) उद्यान, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त बीएससी (गृह विज्ञान)/ कम्युनिटी साइंस में 4 वर्षीय उपाधि प्राप्त होना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications