यूपीएसएसएससी की तरफ से असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड 3 मुख्य भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी पास होना चाहिए।
Saurabh Pandey | February 9, 2024 | 12:41 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड 3 मुख्य भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। पीईटी परीक्षा 2023 पास कर चुके पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
यूपीएसएसएससी असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड 3 मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने और परीक्षा शुल्क के भुगतना की आखिरी तारीख 06 मार्च 2024 तक है। शुल्क समायोजन और आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 मार्च 2024 तक समय दिया जाएगा।
UPSSSC Recruitment 2024 रिक्तियों का विवरण
यूपीएसएसएससी असिस्टेंट स्टोर कीपर के 199 पदों पर भर्ती सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के तहत की जाएगी। जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के नियंत्रणाधीन असिस्टेंट ग्रेड 3 के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। इस तरह 200 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
आयुसीमा
असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड 3 भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
UPSSSC Application Fee आवेदन शुल्क
असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड 3 पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, आई कलेक्ट शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं या ई चालान के माध्यम से भी परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UPMSP) की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा पास होना जरूरी है। हिंदी टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।