आयोग ने सीएसई प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया है। सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | August 23, 2024 | 04:04 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 23 अगस्त को यूपीएससी संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। यूपीएससी रिवाइज्ड कैलेंडर में उम्मीदवार यूपीएससी आरटी एग्जाम, कंबाइंड जियो-साइंस (प्रीलिमनरी) एग्जाम और सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई सहित अन्य परीक्षा कार्यक्रमों की जांच कर सकते हैं।
यूपीएससी ने इस बात पर जोर दिया कि कैलेंडर में व्यापक कार्यक्रम दिया गया है, लेकिन परिस्थितियों के आधार पर परीक्षा तिथियां बदली जा सकती हैं। उम्मीदवारों को किसी भी नवीनतम अपडेट या संशोधन के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की सूची और संशोधित परीक्षा तिथियां नीचे देख सकते हैं:
1) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
2) संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा
3) इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025
4) सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई
5) सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई, 2025
6) एनडीए और एनए परीक्षा (I) और सीडीएस परीक्षा (I), 2025
7) सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025
8) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
9) आईईएस/आईएसएस परीक्षा, 2025
10) संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025
11) इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
12) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
13) संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025
14) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2025
15) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
16) सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
17) एनडीए एवं एनए परीक्षा (II) और सीडीएस परीक्षा (II)
18) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
19) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
20) भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
21) एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-आई) एलडीसीई
22) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित