UPSC NDA,NA I Marks 2024: यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा के अंक upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
आयोग ने 21 अप्रैल, 2024 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर अर्हता प्राप्त करने वाले 641 उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की है।
Saurabh Pandey | November 5, 2024 | 09:17 PM IST
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (I) 2024 के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों के अंकों की घोषणा कर दी है। पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने अंक देख सकते हैं।
आयोग ने 21 अप्रैल, 2024 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर अर्हता प्राप्त करने वाले 641 उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की है।
परीक्षा 153वें कोर्स के लिए और 2 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है।
UPSC NDA,NA I Results 2024: रिजल्ट जारी
इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने 24 अक्टूबर, 2024 को यूपीएससी एनडीए और एनए 1 का फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से आयोग संगठन में 400 पदों को भरेगा, जिनमें से सेना में 208 रिक्तियां, नौसेना में 42 पद, वायु सेना में 120 पद और नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
UPSC NDA,NA I Marks 2024: डाउनलोड का तरीका
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, What’s New सेक्शन पर जाएं।
- एनडीए/एनए 1 अंक 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने अंक चेक करें।
- एनडीए/एनए 1 अंक 2024 पीडीएफ सेव करें।
अगली खबर
]UP Schools Closure: उत्तर प्रदेश सरकार ने 27,000 स्कूलों के बंद होने की रिपोर्ट को भ्रामक और निराधार बताया
बेसिक शिक्षा विभाग ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, “विगत वर्षों में प्रदेश के विद्यालयों में कायाकल्प, निपुण, प्रेरणा आदि योजनाओं के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति एवं सुधार हुए हैं।”
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- NEET 2025: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट का एग्जाम कैलेंडर, जानें ऑफिशियल वेबसाइट और डाउनलोड लिंक
- JEE Main 2025: जेईई मेन पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज अपेक्षित अंक
- CAT 2024: एमबीए में एडमिशन के लिए कैट के अलावा क्या विकल्प हैं? जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT Exam 2025: क्लैट में कम स्कोर के बावजूद इन भारतीय लॉ कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला, जानें कोर्स, पात्रता
- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया