UPSC ESE Result 2023: यूपीएससी ईएसई 2023 की रिजर्व लिस्ट upsc.gov.in पर जारी, 81 उम्मीदवारों के नाम

दूरसंचार विभाग इन चयनित उम्मीदवारों से सीधे संवाद करेगा। आयोग ने नोटिस में 3 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी प्रोविजनल (अस्थायी) रखी है।

आयोग के नोटिस के अनुसार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम 22 नवंबर 2023 को घोषित किया गया था। (इमेज-पीटीआई)आयोग के नोटिस के अनुसार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम 22 नवंबर 2023 को घोषित किया गया था। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | September 12, 2024 | 07:33 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2023 की रिजर्व सूची प्रकाशित कर दी है। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी ईएसई 2023 रिजर्व सूची देख सकते हैं। यूपीएससी ईएसई 2023 रिजर्व सूची में 81 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

यूपीएससी ईएसई 2023 रिजर्व लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं है। आयोग के नोटिस के अनुसार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम 22 नवंबर 2023 को घोषित किया गया था, जिसमें 401 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए मेरिट के क्रम में अनुशंसित किया गया था।

Background wave

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग की मांग के अनुसार आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 के आधार पर शेष रिक्तियों को भरने के लिए 81 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इसमें 58 अनारक्षित, 17 ओबीसी और 6 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।

Also readUPSC NDA 2 Result 2024: यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा परिणाम सितंबर माह के अंत तक होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक जानें

UPSC ESE Result 2023: 3 उम्मीदवारी प्रोविजनल

दूरसंचार विभाग इन चयनित उम्मीदवारों से सीधे संवाद करेगा। आयोग ने नोटिस में 3 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी प्रोविजनल (अस्थायी) रखी है। इन उम्मीदवारों को तब तक नियुक्ति नहीं दी जाएगी जब तक उनके सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो जाता।

इन अभ्यर्थियों की प्रोविजनल स्थिति आरक्षित सूची की घोषणा की तिथि से केवल 3 माह तक ही वैध रहेगी। यदि अभ्यर्थी इस समयावधि में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

UPSC ESE 2023 Reserve List: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से यूपीएससी ईएसई 2023 रिजर्व सूची की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • मुखपृष्ठ पर “रिजर्व लिस्ट: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (मुख्य) 2023” लिंक पर क्लिक करें।
  • यूपीएससी ईएसई 2023 रिजर्व लिस्ट पीडीएफ लिंक खोलें।
  • पीडीएफ खुलेगी, उसमें उम्मीदवारों का विवरण और नाम दिया होगा।
  • पीडीएफ डाउनलोड करके अपना नाम देखें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सेव करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications