UPSC ESE 2024 Prelims Result: यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी

यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 29, 2024 | 09:03 AM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने घोषणा की है कि यूपीएससी ईएसई मेन्स 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। अगले दौर की परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के अंक और कट-ऑफ अंक इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2024 की पूरी प्रक्रिया के बाद आयोग की वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। आयोग ने यह भी बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

UPSC ESE 2024 Vacancy रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी ईएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। यूपीएससी ईएसई 2024 के माध्यम से, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए 5 रिक्तियों सहित कुल लगभग 167 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को चार श्रेणियों - सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के तहत भर्ती किया जाएगा।

Also read UPSC IFS 2023 Interview: यूपीएससी आईएफएस इंटरव्यू 22 अप्रैल से होगा शुरू

UPSC ESE Prelims Results 2024 ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स लिंक पर क्लिक करें।
  • यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट पीडीएफ खुलेगी।
  • अब इस पीडीएफ में अपना नाम चेक करें।
  • इसे डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications