यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रीलिम्स परीक्षा 2023 19 दिसंबर 2023 को पांच जिलों-प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और मेरठ में आयोजित की गई थी। इस भर्ती का लक्ष्य कुल 2240 रिक्तियों को भरना है।
Saurabh Pandey | February 22, 2024 | 11:56 AM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स प्रीलिम्स परीक्षा 2023 एलोपैथिक (पुरुष/महिला) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 3962 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य घोषित किया गया है।
यूपीएसएससी स्टाफ नर्स प्रीलिम्स 2023 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स परीक्षा 2023 19 दिसंबर 2023 को पांच जिलों-प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और मेरठ में आयोजित की गई थी।जिसमें चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग महिला शाखा के 1555 पद तथा पुरुष शाखा के 171 पद शामिल थे।
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए कुल 3,962 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इनमें से 2,807 महिलाएं और 1,155 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने स्टॉफ नर्स प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है , वे अब UPPSC Staff Nurse Mains Exam 2024 में बैठने के लिए पात्र होंगे।