Trusted Source Image

UPPSC Staff Nurse Mains Exam 2024: स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

Santosh Kumar | March 14, 2024 | 11:15 AM IST | 1 min read

आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2240 रिक्तियां भरी जाएगी। यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज यानी 14 मार्च को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और डायरेक्ट लिंक उम्मीदवार को इस लेख में आगे मिलेगा।

आयोग को इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2240 रिक्तियां भरनी हैं। अभ्यर्थियों को भरे हुए पंजीकरण फॉर्म की हार्ड कॉपी 21 मार्च तक स्पीड/नियमित डाक के माध्यम से आयोग के कार्यालय में भेजनी होगी।

बता दें कि यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को पांच जिलों - प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और मेरठ में आयोजित की गई थी। परिणाम 20 फरवरी को घोषित किए गए। कुल 3962 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हुए हैं।

Also readUPPSC Staff Nurse Result 2023: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी

UPPSC Staff Nurse Main Exam 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं-

  • अभ्यर्थी इस लिंक पर जाएं - cdn3.tcsion.com/per/g26/pub/31636/ASM/WebPortal/14/index.html
  • यहां 'Click here to login already registered user's' पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
  • आगे फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications