आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2240 रिक्तियां भरी जाएगी। यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
Santosh Kumar | March 14, 2024 | 11:15 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज यानी 14 मार्च को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और डायरेक्ट लिंक उम्मीदवार को इस लेख में आगे मिलेगा।
आयोग को इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2240 रिक्तियां भरनी हैं। अभ्यर्थियों को भरे हुए पंजीकरण फॉर्म की हार्ड कॉपी 21 मार्च तक स्पीड/नियमित डाक के माध्यम से आयोग के कार्यालय में भेजनी होगी।
बता दें कि यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को पांच जिलों - प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और मेरठ में आयोजित की गई थी। परिणाम 20 फरवरी को घोषित किए गए। कुल 3962 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हुए हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं-
जो उम्मीदवार पंजाब में पुलिसकर्मी बनने का सपना देख रहे हैं, वे पंजाब पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण विंडो शाम 7 बजे से खुलेगी।
Santosh Kumar