UPPSC RO ARO Admit Card: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्री एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी, एग्जाम डेट 27 जुलाई

उम्मीदवारों को यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी।

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | July 17, 2025 | 05:40 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी प्री एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी।

आयोग द्वारा जारी पूर्व सूचना में बताया गया था कि आरओ/एआरओ (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2023 के कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में मंगल फॉन्ट के साथ-साथ क्रुति देव फॉन्ट में भी इनस्क्रिप्ट फॉर्मेट का विकल्प उपलब्ध होगा।

UPPSC RO ARO Admit Card: कुल रिक्तियां, चयन प्रक्रिया

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं में से एक है। इस भर्ती अभियान के तहत 411 रिक्तियों की घोषणा की गई है। पहले निर्धारित परीक्षाएं या तो स्थगित कर दी गई थीं या रद्द कर दी गई।

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके एडमिट कार्ड में कोई गलती न हो, अगर कोई गलती हो तो आयोग कार्यालय से संपर्क करें। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक, मुख्य और चयनित उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट शामिल है।

Also readUPPSC Teacher Recruitment 2025: यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षकों के 7,466 पदों पर करेगा भर्ती; आवेदन तिथि जानें

UPPSC RO ARO Admit Card 2023: कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आरओ/एआरओ प्री एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक यूपीपीएससी लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • आरओ/एआरओ प्री एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें डिटेल्स चेक करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

आयोग ने यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा को पारदर्शी और नकल मुक्त बनाने के लिए कई आधुनिक तकनीकों को अपनाया है। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक पहचान और आंखों की पुतलियों की जांच अनिवार्य कर दी गई है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications