UPPSC RO/ARO Paper Leak: डिजिटल लॉक से होगी प्रश्नपत्र की सुरक्षा, पेपर लीक रोकने के लिए आयोग की योजना

Santosh Kumar | February 26, 2024 | 10:12 AM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी ने 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था।

डिजिटल लॉक से होगी प्रश्नपत्र की सुरक्षा (इमेज-X/@shivams52618385)
डिजिटल लॉक से होगी प्रश्नपत्र की सुरक्षा (इमेज-X/@shivams52618385)

नई दिल्ली: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में आयोग ने प्रश्नपत्र की सुरक्षा को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक रोकने के लिए डिजिटल लॉक की सुविधा शुरू करेंगे। आयोग ने योजना बनाई है कि भविष्य में प्रश्नपत्रों को डिजिटल रूप से बंद बक्सों में रखा जाएगा ताकि कोई भी अराजक तत्व परीक्षा की शुचिता में खलल न डाल सके।

बता दें कि यूपीपीएससी ने 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा से कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर पेपर लीक की कथित खबर सामने आई। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

डिजिटल लॉक वाले बक्सों में प्रश्न पत्र

सूत्रों के मुताबिक, UPPSC RO/ARO Paper Leak मामले में अब तक की जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से ही वायरल हुए हैं। हालांकि पेपर वायरल होने के बाद जवाबदेही आयोग की बनती है। आयोग ने प्रश्नपत्रों की अतिरिक्त सुरक्षा की कवायद शुरू की है। डिजिटल लॉक वाले बक्सों के साथ कुछ अन्य व्यवस्थाएं भी लागू किए जाने की तैयारी चल रही है।

Also readUPPSC RO/ARO Paper Leak: आयोग सचिव की युवाओं से बातचीत बेनतीजा, देर रात प्रवेश द्वार पर डटे रहे छात्र

पेपर लीक विवाद के बाद यूपीपीएससी ने मंथन किया और प्रश्नपत्रों को डिजिटल लॉक बॉक्स में रखने की योजना बनाई। इससे लॉक का कोड केवल आयोग के परीक्षा नियंत्रक को ही पता चल सकेगा। जब डिजिटल रूप से बंद बक्से केंद्र पर पहुंचेंगे तो आयोग केंद्र अधीक्षकों के साथ कोड नंबर साझा करेंगे।

बताया जा रहा है कि ऐसे बक्सों की व्यवस्था करने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन आयोग इन बक्सों का इस्तेमाल अगली बड़ी परीक्षा में करने की तैयारी कर रहा है। यह व्यवस्था 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा से लागू हो सकती है।

स्रोत- अमर उजाला

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications