अभ्यर्थी एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर कई दिनों से प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं अभ्यर्थियों की यह भी मांग थी कि इन परीक्षाओं में आयोग की ओर लागू की गई नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को हटाया जाए।
Saurabh Pandey | November 14, 2024 | 04:45 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने आखिरकार छात्रों की बात मान ली है। आयोग ने दो पालियों में आयोजित होने वाली यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यूपी पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। आयोग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर करेगा।
अभ्यर्थी एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर कई दिनों से प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं अभ्यर्थियों की यह भी मांग थी कि इन परीक्षाओं में आयोग की ओर लागू की गई नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को हटाया जाए। आयोग एक से दो दिनों में इन दोनों परीक्षाओं की नई डेट जारी कर सकता है।
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन किया जाएगा। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों की मांग का संज्ञान लिया और आयोग को एक दिन में PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में छात्रों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने को कहा।
आरओ/ एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी।
Also read UPPSC Exam Date Row: ‘एक दिन, एक परीक्षा’ की मांग पर अड़े छात्र, आयोग से बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया
आयोग की ओर से पूर्व में जारी शेड्यूल के अनुसार यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में किया जाना निर्धारित था। वहीं आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर 2023 को होना था। 22 दिसंबर को एग्जाम दो पालियों में और 23 दिसंबर को एक पाली में होने वाला था।