UPPSC APS Result 2024: यूपीपीएससी अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी, 5,889 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण

Abhay Pratap Singh | March 4, 2024 | 09:53 PM IST | 2 mins read

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 का आयोजन 7 जनवरी 2024 को राज्य के 5 जिलों में किया गया था।

यूपीपीएससी एपीएस भर्ती अभियान के तहत कुल 331 रिक्तियां भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी एपीएस भर्ती अभियान के तहत कुल 331 रिक्तियां भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) द्वारा आज यानी 4 मार्च को अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 चरण-1 के लिए परिणाम जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी एपीएस रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी एपीएस एग्जाम का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट के लिए राज्य के 5 जिलों प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर नगर और लखनऊ में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। यूपी एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी परीक्षा चरण-1 में कुल 5,889 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत यूपी अपर निजी सचिव की कुल 331 रिक्तियां भरी जाएंगी। चरण-1 में सफल उम्मीदवार ही यूपीपीएससी एपीएस एग्जाम चरण-2 में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएंगे। आयोग द्वारा चरण-2 की परीक्षा के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readUPPSC RO/ARO Exam: यूपीपीएससी ने परीक्षा नियंत्रक को हटाया, 5 साल में तीसरी बार आयोग की कार्रवाई

आयोग द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/ कट-ऑफ अंक आदि की सूचना प्रश्नगत परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस संबंध में जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत अलग से कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यूपीपीएससी एपीएस रिजल्ट 2024: डाउनलोड चरण

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
  • होमपेज को स्क्रॉल करें और रिजल्ट लिंक पर जाएं।
  • अब ‘एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी भर्ती 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक पीडीएफ पेज प्रदर्शित होगा।
  • इन पीडीएफ पेज में उम्मीदवार अपना रोल नंबर जांचें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यूपीपीएससी एपीएस परीक्षा 2023 का आयोजन 7 जनवरी को राज्य के 231 केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया था। यूपी एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी पद के लिए 1,07,750 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालाँकि, परीक्षा में सिर्फ 53,943 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications