Santosh Kumar | November 8, 2025 | 05:59 PM IST | 2 mins read
यूपीपीआरपीबी कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा 1 नवंबर को, जबकि एसआई और एएसआई पदों के लिए परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित की गई थ।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 2025 यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। यूपी पुलिस आंसर की 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध हैं, जहां उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
यूपीपीआरपीबी कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा 1 नवंबर को आयोजित की गई, जबकि एसआई और एएसआई पदों के लिए परीक्षा 2 नवंबर को राज्य भर के केंद्रों पर हुई। बोर्ड ने अब आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो भी खोल दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न, उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी में कोई विसंगति मिलती है, तो वह संबंधित दस्तावेजों/सूचना/संदर्भों के साथ 8 से 11 नवंबर तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकता है।
आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और प्रश्न पुस्तिका संख्या का उपयोग करके लॉगिन करना होगा, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी केवल अपना प्रश्न पत्र/उत्तर कुंजी ही देख सकेगा।
जिस प्रश्न पर एक बार आपत्ति दर्ज की जा चुकी है, उस पर पुनः आपत्ति दर्ज करने के लिए अपने आपत्ति को डिलीट करें एवं पुनः आपत्ति दर्ज करें। आपत्ति दर्ज करने से पहले उसका भली-भांति परीक्षण करने के उपरान्त ही आपत्ति दर्ज करें।
आपत्ति दर्ज किए गए प्रत्येक प्रश्न पर अपनी आपत्ति को सबमिट करें। अंत में सम्पूर्ण प्रश्नपत्र को सबमिट करें। जब तक सम्पूर्ण प्रश्नपत्र को पूर्णतः सबमिट न कर दिया जाए तब तक आप बचे हुए प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कर सकते है।
अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं। इससे भिन्न किसी अन्य माध्यम से प्रेषित आपत्तियों यथा-रजिस्ट्री, डाक, ईमेल आदि पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
यह एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है। यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा 16 से 23 नवंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar