UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 30 अगस्त के लिए जारी

पी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के दो दिनों 30 और 31 अगस्त की परीक्षा अभी बाकी है। 30 अगस्त के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। यूपीपीबीपीबी जल्द ही 31 अगस्त की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी करेगा।

यूपीपीबीपीबी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 राज्य भर के 67 विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)यूपीपीबीपीबी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 राज्य भर के 67 विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | August 27, 2024 | 10:32 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने 30 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 30 अगस्त को होने वाली है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।

Background wave

यूपीपीबीपीबी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 राज्य भर के 67 विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

UP Police Constable Admit Card 2024: दो दिनों की परीक्षा बाकी

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के दो दिनों 30 और 31 अगस्त की परीक्षा अभी बाकी है। 30 अगस्त के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। यूपीपीबीपीबी जल्द ही 31 अगस्त की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी करेगा।

UP Police Constable Admit Card 2024: पहले दिन के आंकड़े

उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त को शुरू हुई थी। पहले दिन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले 79.11 प्रतिशत उम्मीदवार दो पालियों में परीक्षा देने पहुंचे थे। पहली पाली के कुल 4,09,720 अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए और 3,21,265 उपस्थित हुए। दूसरी पाली के लिए, 4,09,880 उम्मीदवारों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए और 3,27,167 उपस्थित हुए।

UP Police Constable Admit Card 2024: डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • अब 30 अगस्त की परीक्षा के लिए कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं।
  • उम्मीदवार लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • इसे सबमिट करें और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Also read UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र शामिल, 6 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

बता दें कि यूपीपीबीपीबी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर रहा है, क्योंकि फरवरी में आयोजित परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के 60,244 पदों को भरने के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications