यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था की है। अब परीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर ही छात्रों के अंक बोर्ड के विशेष मोबाइल ऐप पर अपलोड करने होंगे। यह ऐप परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा।
Saurabh Pandey | January 19, 2025 | 03:52 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। दरअसल जेईई मेन्स 2025 परीक्षा और यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा भी 22 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं के बीच ओवरलैपिंग से बचने के लिए इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही यूपी बोर्ड ने संशोधित प्रैक्टिकल शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
यूपी बोर्ड की तरफ से पहले जारी प्रैक्टिकल शेड्यूल के मुताबिक पहले चरण की इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 को आयोजित की जानी थी, जबकि दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक होनी थी।
पहले चरण में इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 1 से 8 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में आयोजित की जाएगी।
इंटरमीडिएट की दूसरे चरण की प्रायोगिक परीक्षा 9 से 16 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में होगी।
यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था की है। अब परीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर ही छात्रों के अंक बोर्ड के विशेष मोबाइल ऐप पर अपलोड करने होंगे। यह ऐप परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा। इसके अलावा परीक्षकों को छात्रों के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा परीक्षा की निगरानी और रिकार्डिंग की जिम्मेदारी प्राचार्य को दी गई है।
इसके अलावा परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए इसे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित किया जाएगा। यूपीएमएसपी ने अधिकारियों को परीक्षा की पूरी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की नियुक्ति का प्रबंधन संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा किया जाएगा।