Saurabh Pandey | January 25, 2025 | 09:47 AM IST | 1 min read
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने इस बदलाव के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें आयोग ने महाकुंभ 2025 और उम्मीदवारों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए इन तारीखों में बदलाव किया है।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 और उम्मीदवारों के प्रत्यावेदन के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। इन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा अब 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। टीजीटी भर्ती परीक्षा अब 14 और 15 मई 2025 को होगी। वहीं पीजीटी भर्ती परीक्षा अब 20 और 21 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।