UP School timing changed: अधिक ठंड के कारण यूपी स्कूल के टाइम में बदलाव का लिया गया फैसला

Nitin | December 28, 2023 | 11:44 AM IST | 1 min read

जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गाजियाबाद के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।

अधिक ठंड के कारण यूपी स्कूल के टाइम में बदलाव का लिया गया फैसला (छवि: फ्रीपीक)
अधिक ठंड के कारण यूपी स्कूल के टाइम में बदलाव का लिया गया फैसला (छवि: फ्रीपीक)

नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीत लहर के कारण उत्तर प्रदेश जिला शिक्षा कार्यालय ने यूपी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब कक्षा के 1 से 8 तक के बच्चों के लिए क्लास सुबह 10 से बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कई इलाकों में स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी की घोषणा भी की गई है।

सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न शहरों में स्कूलों की छुट्टियों की भी घोषणा की है। घने कोहरे के कारण सरकार ने स्कूलों के टाइम में भी परिवर्तन किया है। सरकार ने बच्चों और अभिभावकों को होने वाली समस्या के कारण इस छुट्टी और समय में बदलाव की घोषणा की है। अलीगढ़ में तो कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल, जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी शामिल है, गुरुवार और शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

उत्तर भारत में शीत लहर के प्रकोप के कारण, उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी, 2024 तक 15 दिनों के शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications