Santosh Kumar | December 5, 2025 | 03:13 PM IST | 1 min read
यूपी सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए, स्टूडेंट्स को पोर्टल पर अपना यूज़रनेम, पासवर्ड दर्ज करना होगा।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सोसाइटी ने कैप्टन मनोज कुमार पांडे यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ और सैनिक स्कूल गोरखपुर के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो छात्र एकेडमिक सेशन 2026-27 में क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने वाले हैं, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट upsainikschool.org पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
यूपी सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, स्टूडेंट्स को पोर्टल पर अपना यूज़रनेम, पासवर्ड दर्ज करना होगा। सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, एग्जाम सेंटर, तारीख और समय जैसी जरूरी जानकारी शामिल है।
यूपी सैनिक स्कूल रिजल्ट जनवरी 2026 में आने की उम्मीद है। एग्जाम में सिलेक्शन लिखित टेस्ट, उसके बाद इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट 10 से 28 फरवरी 2026 के बीच होगा।
Also readUP NMMS Final Answer Key 2026: यूपी एनएमएमएस फाइनल आंसर की entdata.co.in पर जारी, डाउनलोड करें
छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपी सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-
यूपी सैनिक स्कूल फाइनल रिजल्ट 15 से 20 मार्च 2026 के बीच जारी होने की उम्मीद है। यूपी सैनिक स्कूल में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें।