UP Board Model Papers 2026: यूपी बोर्ड 12वीं का मॉडल पेपर upmsp.edu.in पर जारी, शिक्षकों का विवरण अनिवार्य

Saurabh Pandey | December 5, 2025 | 10:06 AM IST | 2 mins read

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मॉडल पेपर को मददगार माना जाता है। मॉडल पेपर बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के प्रश्न पत्रों का मॉडल होता है। ऐसे में परीक्षा से पहले मॉडल पेपर से प्रैक्टिस से छात्रों का परीक्षा पैटर्न,प्रश्नों की संख्या, अंकों के वितरण और पेपर का प्रारूप सम

वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)
वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए विषयवार मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी मॉडल पेपर की मदद से अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से 10वीं, 12वीं का मॉडल पेपर पीडीएफ विषयवार डाउनलोड कर सकते हैं।

परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं 2026 के लिए विषयवार मॉडल पेपर पहले ही जारी कर दिए हैं। इन मॉडल पेपर के माध्यम से छात्र बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं। ये मॉडल पेपर फ्री में डाउनलोड किए जा सकते हैं।

UPMSP Model Paper 2026: मॉडल पेपर विवरण

  1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
  2. लघु उत्तरीय प्रश्न
  3. दीर्घकालिक प्रश्न
  4. प्रैक्टिकल-आधारित प्रश्न (लागू विषयों के)

UP Board Exam 2026: कक्ष निरीक्षकों, केन्द्र व्यवस्थापकों का विवरण

यूपी बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। केन्द्र व्यवस्थापकों, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रयोगात्मक परीक्षकों, कक्ष निरीक्षकों तथा मूल्यांकन परीक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए सभी प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों का अपडेट विवरण परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिया जाए।

बोर्ड की तरफ से यह भी निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों के विवरणों की एक बार पुनः पूर्ण सतर्कता एवं गहनता से जांच कर ली जाए। विशेष रूप से शिक्षकों का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नम्बर, शैक्षिक अर्हता तथा हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट में जिस विषय के अध्यापन के लिए उनकी नियुक्ति की गई है, उस विषय का नाम एवं कोड की सावधानीपूर्वक पुष्टि कर ली जाए, जिससे किसी भी शिक्षक की गलत विषय में परीक्षक के रूप में नियुक्ति न होने पाए तथा कोई अनर्ह शिक्षक परीक्षक के रूप में चयनित न हो सके। यह भी ध्यान रखा जाय कि किसी भी दशा में एक शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालयों से अग्रसारित न होने पाए।

Also read UP Board New Time Table 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का संशोधित टाइम टेबल upmsp.edu.in पर जारी

UP Board Exam 2026: शिक्षकों के विवरण अपलोड करने की तिथि

यदि प्रधानाचार्यों द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गई त्रुटिपूर्ण अथवा भ्रामक सूचनाओं के आधार पर कोई अनर्ह / अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो जाता है, तो इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य उत्तरदायी माने जाएंगे। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के विवरणों को अपलोड/अपडेट करने के लिए परिषद की वेबसाइट 15 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications