Santosh Kumar | June 18, 2025 | 03:53 PM IST | 2 mins read
जीकप परीक्षा 5 से 13 जून 2025 के बीच विभिन्न ग्रुप्स के लिए कराई गई। उम्मीदवार जीकप आंसर की का उपयोग करके संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जीकप) जल्द ही यूपी पॉलिटेक्निक 2025 फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जीकप रिजल्ट 2025 और फाइनल आंसर की चेक कर सकेंगे। ब्रोशर के मुताबिक यूपीजेईई 2025 रिजल्ट 21 जून तक जारी होना था लेकिन अब इसमें कुछ समय लग सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीकप 2025 रिजल्ट 23 जून तक जारी किया जा सकता है। जेईईसीयूपी 2025 प्रोविजनल आंसर-की पहले 13 जून को जारी होने वाली थी, लेकिन यूपीजेईई ने इसे 3 दिन बाद यानी 16 जून को जारी किया।
यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट कब आएगा? जानें लेटेस्ट अपडेट, डेट, टाइम
जीकप परीक्षा 5 से 13 जून 2025 के बीच विभिन्न ग्रुप्स के लिए कराई गई। उम्मीदवार जीकप आंसर की 2025 का उपयोग करके संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। जीकप प्रश्न पत्र भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
यदि किसी भी उम्मीदवार को जेईईसीयूपी प्रोविजनल आंसर की 2025 में कोई गलती लगती है, तो वे इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते थे, चुनौती विंडो अब क्लोज हो चुकी है। प्राधिकरण जल्द ही जीकप फाइनल आंसर की जारी करेगा।
जीकप 2025 रिस्पॉन्स शीट भी पहले ही जारी की जा चुकी है। जीकप 2025 रिजल्ट में उम्मीदवारों के कुल स्कोर, रैंक और पात्रता की स्थिति होगी। इसके बाद अगला चरण काउंसलिंग होगा, जिसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से जेईईसीयूपी 2025 रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे-