उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दूसरे चरण के लिए यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
Santosh Kumar | February 3, 2025 | 08:32 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के पहले चरण के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपी पुलिस पीईटी 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे चयनित उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक परीक्षा का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण के बाद पीईटी प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
भर्ती ने 29 जनवरी 2025 को जारी नोटिस में पीईटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। यूपीपीआरपीबी दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पीईटी एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है।
अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड में दी गई तिथि व समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकता है।
इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें योग्य नहीं माना जाएगा।
Also readUP Police PET Exam Date: यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड डेट घोषित, 10 फरवरी से एग्जाम, अधिसूचना जारी
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं-
यूपी पुलिस भर्ती की पीईटी में सफल एवं असफल अभ्यर्थियों की सूची समिति के सदस्यों के संयुक्त हस्ताक्षर से घोषित की जाएगी। परीक्षा परिणाम प्रत्येक दिन के अंत में परीक्षा स्थल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा।
बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए किए गए अन्य प्रमुख उपायों में 5 नए आईआईटी में 6,500 अतिरिक्त छात्रों के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार, 10,000 नई मेडिकल सीटें और एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है।
Press Trust of India