UP Police Constable DV-PST: प्रयागराज जिले के लिए यूपी पुलिस डीवी, पीएसटी की तारीखों में बदलाव, जानें नई डेट्स

Saurabh Pandey | January 4, 2025 | 03:56 PM IST | 1 min read

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) 26 दिसंबर, 2024 को 75 जिलों में शुरू हुई। बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए लगभग 2.5 गुना यानी 1,74,316 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए लगभग 2.5 गुना यानी 1,74,316 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए लगभग 2.5 गुना यानी 1,74,316 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रयागराज सेंटर में आयोजित होने वाले डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी/पीएसटी) को री-शेड्यूल कर दिया है। प्रयागराज सेंटर में आयोजित होने वाली फिजिकल परीक्षा की नई तिथियां घोषित कर दी गई हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रयागराज सेंटर में अब दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) 5, 6 और 7 फरवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा।

इससे पहले रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रयागराज सेंटर में डीवी/पीएसटी परीक्षा 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली थी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) 26 दिसंबर, 2024 को 75 जिलों में शुरू हुई। बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए लगभग 2.5 गुना यानी 1,74,316 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications