UP NMMS Exam 2025: यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन का कल आखिरी मौका, entdata.co.in पर करें अप्लाई

यूपी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा 8 के पात्र छात्रों का चयन दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

यूपी एनएमएमएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 5 अगस्त 2024 को शुरू किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपी एनएमएमएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 5 अगस्त 2024 को शुरू किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 4, 2024 | 04:11 PM IST

नई दिल्ली: परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 5 सितंबर को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक छात्र जिन्होंने अभी तक यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के आवेदन से संबंधित सभी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

एनएमएमएस योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को 4 साल तक छात्रवृत्ति दी जाती है। हालांकि, सरकारी, गैर-सरकारी, स्थानीय निकाय स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल और निजी स्कूलों में कक्षा 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते।

Background wave

यूपी एनएमएमएस परीक्षा के लिए आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यूपी एनएमएमएस 2025 परीक्षा 10 नवंबर, 2024 को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन मोड में परीक्षा के लिए पंजीकरण 5 अगस्त, 2024 को शुरू हुआ था।

UP NMMS Exam 2025: परीक्षा के लिए पात्रता

पात्रता मानदंड की बात करें तो यूपी एनएमएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा 7 में न्यूनतम 55% अंक (एससी और एसटी के लिए 50%) होना आवश्यक है। माता-पिता की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आवेदन के समय आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

यूपी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा 8 के पात्र छात्रों का चयन दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत कक्षा 8 के पात्र छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक हर महीने 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Also readNMMSS 2024-25: एनएमएमएसएस पंजीकरण की समय-सीमा 30 सितंबर तक आगे बढ़ी, scholarships.gov.in से करें आवेदन

UP NMMS 2025 Registration: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से ऑनलाइन यूपी एनएमएमएस 2025 पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'Click' लिंक को ओपन करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां 'Registration' लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications