UP News: यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ी, बच्चों के लिए 28 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

शिक्षकों के पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने की मांग की गई है।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने यह जानकारी दी है (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने यह जानकारी दी है (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | June 14, 2024 | 01:41 PM IST

नई दिल्ली: यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, 28 जून तक बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। इससे पहले प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू से जूझ रहा है। ऐसे में 18 जून से स्कूल खोलना लाभकारी नहीं होगा। इसलिए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

Also readजम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य, शिक्षा विभाग का आदेश

इसके साथ ही शिक्षकों के पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने की मांग की गई है। यूपी बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी जाएं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 13 नवनिर्वाचित एमएलसी आज शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे तिलक हॉल में होगा। सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह सभी एमएलसी को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications