UP NEET UG Merit List 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 मेरिट लिस्ट dgme.up.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | August 11, 2025 | 05:55 PM IST | 2 mins read

काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के लिए परिणाम-सह-मेरिट सूची अलग से जारी की जाती है और इसमें आवेदक की यूपी एमबीबीएस राज्य मेरिट रैंक, नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, नीट 2025 में प्राप्त अंक, पर्सेंटाइल और अखिल भारतीय रैंक का विवरण होता है।

यूपी एमबीबीएस रैंक सूची नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी एमबीबीएस रैंक सूची नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी 2025 के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों के लिए राउंड 1 मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in के माध्यम से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के लिए परिणाम-सह-मेरिट सूची अलग से जारी की जाती है और इसमें आवेदक की यूपी एमबीबीएस राज्य मेरिट रैंक, नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, नीट 2025 में प्राप्त अंक, पर्सेंटाइल और अखिल भारतीय रैंक का विवरण होता है।

यूपी एमबीबीएस रैंक सूची नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। यूपी नीट मेरिट सूची 2025 के माध्यम से, योग्य उम्मीदवारों को राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग 6428 एमबीबीएस और 2251 बीडीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

UP NEET UG Counselling 2025: मेरिट लिस्ट

रोल नंबर
नाम
पिता का नाम
यू.पी. श्रेणी
यू.पी. उप श्रेणी
नीट अंक
नीट रैंक
3923210013
महेश कुमार
रमेश कुमार
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
686
1
4410201013
प्रनील मुंशी
पार्थप्रतिम मुंशी
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
634
186
3901205189
हरि अनंत मिश्रा
शैलेन्द्र नाथ मिश्रा
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
632
217
4404206137
यश चौधरी
नरेंद्र सिंह
पिछड़ा वर्ग (BC)
ओपन (OP)
631
227
4402108574
ऋषि यादव
परमानंद यादव
पिछड़ा वर्ग (BC)
ओपन (OP)
630
251
2001401444
लास्या यादव
बृजेश कुमार यादव
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
627
296
4408610366
अद्विता आलोक
श्रीवास्तव
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
626
325
2001408138
दक्ष पटेल
सत्य प्रकाश
पिछड़ा वर्ग (BC)
ओपन (OP)
624
368
4408613030
शिवम गुप्ता
गौरी शंकर गुप्ता
पिछड़ा वर्ग (BC)
ओपन (OP)
618
521
4432102116
एकाग्र सिंह
रणधीर कुमार सिंह
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
618
525
4404107192
एकलव्य सिंह
रवि ओम सिंह
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
616
564
4410106398
अनन्या अग्रवाल
आदित्य अग्रवाल
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
616
583
4403205432
अक्षत तिवारी
अमित तिवारी
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
615
631
4408109381
हर्षित सिंह
शिवभान सिंह
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
613
698
4416110170
राज्यवर्धन सिंह
चैतन्य स्वरूप
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
610
779
4408206271
यशमित गर्ग
उत्तम कुमार गर्ग
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
610
805
4401102116
ध्रुव जैन
अनुज जैन
सामान्य (UR)
ओपन (OP)
610
812

Also read NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें

उम्मीदवारों को यूपी नीट मेरिट रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, पंजीकृत उम्मीदवारों को उन कॉलेजों की अपनी प्राथमिकताएं बतानी होंगी, जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। राज्य मेरिट रैंक, भरे गए कॉलेज विकल्प, विशिष्ट कॉलेज में सीट की उपलब्धता, आरक्षण मानदंड और अन्य कारकों के आधार पर, यूपी नीट 2025 में प्रवेश दिया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications