Saurabh Pandey | July 29, 2025 | 10:42 AM IST | 2 mins read
यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in और dgme.up.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।
नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME), उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी-2025 के अन्तर्गत प्रदेश के राजकीय /निजी क्षेत्र के मेडिकल / डेंटल कॉलेजों / संस्थानों / चिकित्सा विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम (एमबीबीएस/बीडीएस) में प्रवेश के लिए पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 की मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि चॉइस फिलिंग 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक चलेगा।
काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग तिथि |
---|---|
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि | 30 जुलाई 2025 |
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि | 31 जुलाई 2025 सुबह 11 बजे से 4 अगस्त 2025 दोपहर 2 बजे तक |
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि | 5 अगस्त 2025 |
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि | 6 अगस्त 2025 से 9 अगस्त 2025 तक तथा 11 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक |
यूपी नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य भर के सरकारी और निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों द्वारा संचालित बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।
Also read NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
यूपी नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग से संबंधित प्रश्नों के लिए, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबरों: 8189011696, 8189011697, 8189011698, 8189011699 और 8189011700 पर संपर्क कर सकते हैं।