देश भर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में एमडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET MDS परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
Saurabh Pandey | September 4, 2024 | 05:02 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा (यूपीडीजीएमई) ने यूपी नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in या dgme.up.gov.in पर जाकर स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए यूपी नीट एमडीएस 2024 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
यूपी नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर शाम 5 बजे तक है। यूपी नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट सूची 6 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि ऑनलाइन विकल्प भरने की अंतिम तिथि 9 सितंबर तक है।
यूपी नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन 10 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा। यूपी नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे वैकेंसी सीट आवंटन पत्र 11 से 14 सितंबर के बीच डाउनलोड किया जा सकता है। यूपी नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड आवंटन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपनी सीटें स्वीकार करनी होंगी और 14 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा।
यूपीडीजीएमई की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए, सभी पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करके एक नया पंजीकरण पूरा करना अनिवार्य है।