Saurabh Pandey | December 16, 2025 | 06:53 PM IST | 2 mins read
यूपी होम गार्ड भर्ती परीक्षा के सभी प्रश्न / उत्तर विकल्प हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होगें। किसी संशय की स्थिति में अंग्रेजी भाषा में अंकित प्रश्न / उत्तर विकल्प मान्य होगा। लिखित परीक्षा के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन का कल 17 दिसंबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपी होमगार्ड पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है। आयु सीमा में छूट का लाभ तय नियमों के तहत ही मिलेगा।
यूपी में होमगार्ड्स को ड्यूटी के लिए बुलाए जाने पर शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में प्रतिदिन ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर 600 रुपये ड्यूटी भत्ता तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय महंगाई भत्ता निर्धारित है।
यूपी होमगार्ड्स भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष क्वालीफिकेशन होनी अनिवार्य है। 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए (Appeared) अथवा शामिल होने वाले (Appearing) अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
यूपी होमगार्ड्स भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित की गई है।
यूपी होमगार्ड भर्ती लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होंगे, जहां से अभ्यर्थी उसे स्वयं डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी होमगार्ड भर्ती लिखित परीक्षा की तिथियों और समय की सूचना यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 नंबरों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा अवधि 120 मिनट होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा राज्य के 75 जिलों में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा ओएमआर आंसर शीट पर होगी। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के चार विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को उनमें से किसी एक सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर विकल्प को चुनना होगा।
यूपी होम गार्ड भर्ती परीक्षा के सभी प्रश्न / उत्तर विकल्प हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होगें। किसी संशय की स्थिति में अंग्रेजी भाषा में अंकित प्रश्न / उत्तर विकल्प मान्य होगा। लिखित परीक्षा के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी तथा प्रश्नों एवं उत्तर विकल्पों के बारे में अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी, जिस पर अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां ऑन लाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।