UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट कॉपियों का मूल्यांकन पूरा; इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे नतीजे

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें भी हाईस्कूल की परीक्षा में 29,99,407 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,25,308 छात्र शामिल थे।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले जारी हो सकता है (इमेज-पीटीआई)
यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले जारी हो सकता है (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | April 1, 2024 | 01:19 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी कर सकता है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं कराने के बाद बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन तय समय से पहले पूरा कर लिया है। ऐसे में संभावना है कि बोर्ड जल्द ही नतीजे जारी करने की तैयारी में है। बता दें कि अगर यूपीएमएसपी 25 अप्रैल से पहले रिजल्ट घोषित करता है तो यह राज्य में सबसे तेजी से बोर्ड रिजल्ट जारी करने का नया रिकॉर्ड होगा।

यूपी बोर्ड ने साल 2023 की परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित कर पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस बार मूल्यांकन पिछले साल की तुलना में पहले ही करा लिया गया है ऐसे में नतीजे भी इसी महीने जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार पिछले 5 वर्षों के यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख नीचे देख सकते हैं-

वर्ष

तिथि

2023

25 अप्रैल

2022

18 जून

2021

31 जुलाई

2020

27 जून

2019

27 अप्रैल

UP Board 10th, 12th Result 2024: 12 दिनों में कॉपियां जांची गई

यूपीएमएसपी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य के सभी 259 मूल्यांकन केंद्रों की निरंतर निगरानी के साथ कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की गई। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक इस बार मूल्यांकन कार्य भी 12 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। बता दें कि कॉपियों का मूल्यांकन 16 से 31 मार्च तक किया गया था, लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले 30 मार्च को ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली।

Also readUP BEd JEE 2024: यूपी बीएड जेईई परीक्षा बिना विलंब शुल्क के आवेदन का आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई

UP Board Result 2024: 55 लाख छात्र को रिजल्ट का इंतजार

इस बार UP Board Exam 2024 में 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें हाईस्कूल के 29 लाख से ज्यादा छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख से अधिक छात्र शामिल थे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं थीं, जिसमें करीब 3 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in के जरिए चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications