Santosh Kumar | March 31, 2024 | 11:47 AM IST | 2 mins read
शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए UP BEd JEE 2024 बुन्देलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 24 अप्रैल को संभावित है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई 2024) के लिए बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण विंडो आज यानी 31 मार्च को बंद हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in के माध्यम से उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2024 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल तय की गई है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा बुन्देलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) द्वारा 24 अप्रैल को आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से कुछ दिन पहले रिलीज किया जाएगा।
यूपी बीएड जेईई के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
वहीं, UP BEd JEE 2024 के लिए देर से आवेदन करने पर सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1600 रुपये जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है।
UP BEd JEE 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।
बता दें कि यूपी बीएड जेईई परीक्षा राज्य के भीतर बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो, UP BEd JEE 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर होंगे। पेपर 1 में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी भाषा के प्रश्न होंगे। पेपर 2 में सामान्य योग्यता और आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषयों के प्रश्न शामिल होंगे।