यूपी बोर्ड 25 अक्टूबर से 12 नवंबर तक सुधार की अनुमति देगा। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य छात्रों के विवरण को सही कर सकते हैं।
Santosh Kumar | October 25, 2024 | 04:02 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 2025 की वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आवेदन सुधार विंडो फिर से खोल दी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले जिन छात्रों ने आवेदन पत्र भरा है और उन्हें लगता है कि उनके आवेदन में कोई त्रुटि है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के जरिए अपनी डिटेल्स सही करा सकते हैं।
यूपी बोर्ड ने 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को अपना नाम, माता-पिता का नाम, कक्षा, विषय, लिंग, जाति और फोटो जैसी जानकारियां सही करने का मौका दिया है।
इसके साथ ही कक्षा 11वीं के पंजीकरण में अंकित त्रुटिपूर्ण हाईस्कूल रोल नंबर को भी संशोधित किया जा सकेगा। यूपी बोर्ड 25 अक्टूबर से 12 नवंबर तक सुधार की अनुमति देगा। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य छात्रों के विवरण को सही कर सकते हैं।
इसके अलावा जन्मतिथि में त्रुटि सुधार ऑफलाइन भी किया जा सकेगा। छात्र या अभिभावक के नाम में परिवर्तन के लिए प्रधानाचार्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 14 नवंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
तय समय के बाद छात्रों को सुधार का मौका नहीं मिलेगा। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है और सहायता के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए हैं-
किंडरगार्टन से माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा प्रदान करने वाले सरकारी स्कूल सीएम राइज स्कूल विनोबा ने नवाचार श्रेणी में पुरस्कार जीता, जबकि किंडरगार्टन से माध्यमिक स्तर तक शिक्षा प्रदान करने वाले रयान इंटरनेशनल स्कूल ने पर्यावरण संबंधी पहल के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार जीता
Press Trust of India