यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इनमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों के स्कूल शामिल थे।
Saurabh Pandey | March 12, 2024 | 03:22 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 और 14 मार्च को आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की तरफ से 25 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित प्रैक्टिकल परीक्षा में जो अभ्यर्थी छूट गए थे, उनके लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
हालांकि यूपी बोर्ड की तरफ से ऐसे छात्रों के लिए 16 फरवरी को भी प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन अभी भी कई जिलों में छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा देने से रह गए हैं। बोर्ड की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखकर छूटे हुए परीक्षार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 और 14 मार्च को आयोजित कराई जाएंगी।
यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित कीं। इनमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों सहित विभिन्न जिलों के स्कूलों ने 25 जनवरी से 1 फरवरी तक कक्षा 12वीं की व्यावहारिक परीक्षाएं आयोजित कीं। इस बीच कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर के स्कूलों में वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद जिलों ने 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कीं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च को संपन्न हो चुकी हैं। बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीख भी घोषित कर दी गई है। दोनों ही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 16 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च को 13 दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।
बोर्ड की तरफ से परीक्षा का पूरा विवरण जारी किया गया है। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परीक्षा के समापन से संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और सकुशल पूरा कराया गया है।
Also read UP Board Practical Exam 2024: यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 और 14 मार्च को होंगी
हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 55,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक होली के त्योहार पर 24 से 26 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बंद रहेगा। इस वर्ष 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 2947311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।
इस प्रकार निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय तथा 117 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकम केंद्र बनाया गया है।