UP B.Ed JEE Counseling Schedule 2025: यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग शेड्यूल जारी, राउंड 1 रजिस्ट्रेशन शुरू

Saurabh Pandey | July 30, 2025 | 03:53 PM IST | 1 min read

उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जाती है। काउंसिलिंग प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी । फेज 1 और फेज 2 में मेन काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है, जिसमें रैंक को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों को आवेदन करना होता है।

उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग शेड्यूल 2025 जारी कर दिया है। पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 30 जुलाई से शुरू हो चुका है। उम्मीदवार 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 12 अगस्त तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।

यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग राउंड 1 का सीट आवंटन रिजल्ट 13 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 14 -25 अगस्त तक सीट की पुष्टि और शुल्क भुगतान / आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि सीट रिलीज और सीट मैट्रिक्स अपडेशन 26 अगस्त को किया जाएगा। नोट- (3, 9, 10, 15, 16, 17, 24 सरकारी अवकाश रहेगा।)

UP B.Ed JEE Counselling: दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल

यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त से शुरू होगा, जबकि रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 28- 31 अगस्त तक चलेगी। दूसरे राउंड का सीट आवंटन 1 सितंबर को होगा। सीट की पुष्टि और शुल्क भुगतान / आवंटन पत्र डाउनलोड 2- 4 अगस्त तक कर सकते हैं। सीट रिलीज और मर्ज 5 सितंबर तक कर सकेंगे।

UP B.Ed JEE Counselling: तीसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल

तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 6 सितंबर से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन के साथ चॉइस फिलिंग 7-9 सितंबर तक कर सकते हैं। तीसरे राउंड का सीट आवंटन 10 सिंतबर को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि सीट मैट्रिक्स अपडेशन 12 अगस्त तक कर सकेंगे।

Also read UPTAC Counselling Procedure 2025-26: यूपीटीएसी काउंसलिंग प्रक्रिया uptac.admissions.nic.in पर जारी

UP B.Ed JEE Counselling: चौथे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल

चौथे राउंड की काउंसलिंग में कॉलेज द्वारा सीधा प्रवेश दिया जाएगा। यूपी बीएड. जेईई 2025 राउंड 5 काउंसलिंग के लिए प्रत्यक्ष अल्पसंख्यक प्रवेश, प्रत्यक्ष प्रवेश पूरा होने के बाद अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications