UP AYUSH Counselling 2025: यूपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड शेड्यूल जारी, पंजीकरण शुरू, मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग डेट

Saurabh Pandey | November 11, 2025 | 12:30 PM IST | 2 mins read

यूपी आयुष काउंसलिंग उत्तर प्रदेश में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएनवाईएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है और प्रवेश पूरी तरह से नीट परीक्षा रैंक पर आधारित होता है।

नोडल सेंटर पर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 18 और 19 नवंबर तक किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
नोडल सेंटर पर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 18 और 19 नवंबर तक किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश आयुष विभाग ने यूपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही स्ट्रे राउंड 1 के लिए पंजीकरण करने और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया भी 11 नवंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 13 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।

उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन 13 नवंबर से 14 नवंबर दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची 14 नवंबर को जारी की जाएगी।

यूपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने पसंद के संस्थान का चयन कर उसे लॉक कर सकते हैं। इसके बाद सीट आवंटन रिजल्ट 17 नवंबर को जारी किया जाएगा।

UP AYUSH Counselling 2025: पंजीकरण शुल्क

स्ट्रे वैकेंसी राउंड 1 के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें वर्ष 2025 की काउंसलिंग में पंजीकरण नही कराया है, उन्हें पंजीकरण शुल्क 2,000 रुपये एवं सिक्योरिटी मनी देनी होगी।

पहले, दूसरे तथा तीसरे राउंड में जिन अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया हो, लेकिन उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई हो, यदि ऐसे अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 1 में प्रतिभाग करना चाहते हों तो उन्हें दोबारा पंजीकरण कराते समय 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क अलग से देना होगा।

यूपी आयुष काउंसलिंग के पहले, दूसरे एवं तीसरे राउंड की काउंसलिंग के माध्यम से सीट आवंटन प्राप्त अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 1 की काउंसलिंग के लिए पात्र नही होंगे।

UP AYUSH Counselling 2025: दस्तावेज सत्यापन

नोडल सेंटर पर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 18 और 19 नवंबर तक किया जाएगा। दस्तावेजों का सत्यापन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। यूपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड के लिए सीट आवंटन डाउनलोड करने और आवंटित संस्थान में प्रवेश लेने की तिथि 18 नवंबर से 20 नवंबर तक होगी।

यूपी आयुष काउंसलिंग के लिए अभिलेखों के भौतिक सत्यापन के लिए नोडल सेंटर राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, हैनीमेन चौराहा, विराज खण्ड-1, गोमती नगर, लखनऊ है।

UP AYUSH Counselling 2025: कॉलेजों की संख्या

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 6213 सीटों के साथ 82 बीएएमएस कॉलेज, 1262 सीटों के साथ 13 बीएचएमएस कॉलेज और 815 सीटों के साथ 15 बीयूएमएस कॉलेज हैं।

Also read Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार नीट यूजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें रिवाइज्ड शेड्यूल

UP AYUSH Counselling के बारे में...

उत्तर प्रदेश आयुष काउंसलिंग आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा आयोजित की जाती है। यूपी आयुष काउंसलिंग उत्तर प्रदेश में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएनवाईएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है और प्रवेश पूरी तरह से नीट परीक्षा रैंक पर आधारित होता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications