एनसीईआरटी और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के बीच समझौता होने से छात्रों तक एनसीईआईटी पुस्तकों की पहुंच आसान हो जाएगी।
Saurabh Pandey | December 16, 2024 | 10:47 AM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में एनसीईआरटी और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन यानी एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे आयोजिक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और एनसीईआरटी ने विभिन्न पहल भी शुरू की है।