Trusted Source Image

UKPSC Principal Exam Schedule 2024: उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल psc.uk.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | August 30, 2024 | 05:32 PM IST | 1 min read

उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती 2024 में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। लिखित परीक्षा में दो पेपर कुल 480 अंकों के लिए होंगे।

उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती 2024 में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती 2024 में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने प्रिंसिपल (जीआईसी/जीजीआईसी) भर्ती परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

यूकेपीएससी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है। प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 14 सितंबर से अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC Principal Exam Schedule 2024: परीक्षा पैटर्न

उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती 2024 में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। लिखित परीक्षा में दो पेपर कुल 480 अंकों के लिए होंगे। इसमें पेपर 1 सामान्य अध्ययन और भाषा प्रवीणता (General Studies and Language Proficiency) का होगा, जो 120 अंक का होगा, जबकि पेपर 2 शैक्षिक नेतृत्व और प्रशासनिक दक्षता (EDUCATIONAL LEADERSHIP AND ADMINISTRATIVE EFFICIENCY) का होगा, जिसमें 180 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक मिलेंगे। कुल मिलाकर पेपर 2 360 अंक का होगा। पेपर 1 के लिए 2 घंटे और पेपर 2 के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

UKPSC Principal Admit Card 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर प्रिंसिपल एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लें।

Also read Rajasthan CET 2024 Notification: राजस्थान सीईटी इंटरमीडिएट लेवल के लिए नोटिफिकेशन जारी, 2 सितंबर से पंजीकरण

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में प्रिंसिपल के 692 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कर रहा है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2024 को समाप्त हो चुकी है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications