UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 एनटीए ने किया जारी, डिटेल देखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 19 जनवरी 2024 को यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है। इससे पहले एनटीए ने यह परिणाम 10 जनवरी को घोषित करने की बात कही थी।

यूजीसी नेट परीक्षा में इस बार 9.45 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट परीक्षा में इस बार 9.45 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 19, 2024 | 07:55 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट 2023 परीक्षा परिणाम 19 जनवरी 2024 को जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा 6 से 19 दिसंबर 2023 को किया गया था।

इससे पहले UGC NET Result 2023 10 जनवरी को जारी करने का एनटीए ने ऐलान किया था, लेकिन प्राकृतिक आपदा मिचौंग साइक्लोन के चलते आंध्र प्रदेश और चेन्नई के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम को आयोजन फिर से किया गया था। जिस वजह से NTA ने नौ दिन बाद आज रिजल्ट जारी किया है।

यूजीसी नेट परीक्षा में इस बार 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। 83 भाषाओं में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए ने देश के 292 शहरों में किया था। बता दें कि, इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी इसी साल 3 जनवरी को जारी की गई थी।

Also readPrivate Coaching Centers Guidelines:बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चलेंगे प्राइवेट कोचिंग सेंटर, सरकार की गाइडलाइन जारी

UGC NET Result 2023: ऐसे जांचे रिजल्ट

उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट नीचे बताए गए तरीकों का पालन करके चेक कर सकते हैं।

  • NTA की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें।
  • लॉगइन डिटेल में पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
  • इसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परिणाम लिंक: आधिकारिक वेबसाइट

दिसंबर सत्र के लिए UGC NET 2023 Result link अब आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय है। उम्मीदवार निम्नलिखित लिंक के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications