UGC NET June 2024: यूजीसी नेट री-एग्जाम इन चार परीक्षा केंद्रों पर कल होगा आयोजित, एडमिट कार्ड जारी

यूजीसी नेट जून 2024 की पुन: परीक्षा के एडमिट कार्ड में व्यक्तिगत विवरण, चयनित विषय, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय और परीक्षा दिन के दिशानिर्देश सहित विस्तृत जानकारी दी गई है।

उम्मीदवारों को यूजीसी नेट प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे, और परीक्षा केंद्र पर कोई डुप्लिकेट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे, और परीक्षा केंद्र पर कोई डुप्लिकेट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | September 3, 2024 | 03:43 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की पुन: परीक्षा कल यानी 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की पुन: परीक्षा उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इससे पहले एनटीए ने रविवार 1 सितंबर को तकनीकी खराबी और भारी बारिश के कारण चार परीक्षा केंद्रों पर रद्द की गई परीक्षाओं के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी किया है। यूजीसी नेट जून सत्र की पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा।

UGC NET June 2024 Re-exam: परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट 2024 की दोबारा परीक्षा 4 सितंबर को दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उनका परीक्षा शहर और रोल नंबर वही रहेगा। उन्हें अपने परीक्षा केंद्र के विवरण, पते, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट समय को सत्यापित करना चाहिए, जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वे पुन: परीक्षा देने जा रहे हैं।

UGC NET June 2024: इन केंद्रों पर रद्द हुई थी परीक्षा

  • डॉ.घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जयपुर, राजस्थान
  • अमात्यस ग्लोबल आईटी सॉल्यूशन, जामनगर, गुजरात
  • जैनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिंडीगुल, तमिलनाडु

UGC NET June 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजीसी नेट लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • यूजीसी नेट जून पुन: परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications