यूजीसी नेट 2025 में कुल 85 विषय हैं। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 आवेदन प्रक्रिया के दौरान वह विषय चुन सकते हैं जिसके लिए वे पात्र हैं।
Santosh Kumar | May 12, 2025 | 10:24 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए विस्तारित रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 12 मई को बंद कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके पास रजिस्ट्रेशन पूरा करने का आखिरी मौका है। यूजीसी नेट 2025 आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चल रही है। उम्मीदवार आज रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा देशभर में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करती है। यूजीसी नेट 2025 आवेदन सुधार विंडो 14 से 15 मई तक खुली रहेगी।
यूजीसी नेट 2025 में कुल 85 विषय हैं। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 आवेदन प्रक्रिया के दौरान वह विषय चुन सकते हैं जिसके लिए वे पात्र हैं। एनटीए प्रत्येक विषय के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम विषय सूची के साथ जारी करता है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1150, ईडबल्यूएस और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) को ₹600, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹325 आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार कल यानी 13 मई तक भुगतान कर सकते हैं।
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 21 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। अगर तिथियों में कोई बदलाव होता है तो इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी।
यूजीसी नेट परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-
पेपर | पेपर 1 | पेपर 2 |
---|---|---|
विषय | सामान्य (शिक्षण एवं शोध अभिरुचि) | उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय |
प्रश्नों की संख्या | 50 प्रश्न | 100 प्रश्न |
कुल अंक | 100 अंक | 200 अंक |
अवधि | कुल 3 घंटे (संयुक्त) | |
परीक्षा का माध्यम | ऑनलाइन | |
नकारात्मक अंकन | गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है |