यूजीसी नेट जून 2024 रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 20 मई तय की गई है।
Abhay Pratap Singh | May 19, 2024 | 10:37 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2024 के लिए पंजीकरण विंडो आज यानी 19 मई को बंद कर दी जाएगी। यूजीसी नेट जून 2024 आवेदन फॉर्म उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर भर सकते हैं।
यूजीसी नेट जून आवेदन फॉर्म 2024 भरने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के आवेदकों को 325 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
यूजीसी नेट जून 2024 पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 20 मई तय की गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार 21 मई से 23 मई तक अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
यूजीसी नेट 2024 एग्जाम 18 जून को आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट प्रवेश परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों में आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया जाएगा। नेट यूजीसी परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपरों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके कैंडिडेट यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
यूजीसी नेट परीक्षा में प्रौढ़ शिक्षा/ सतत शिक्षा/ अनौपचारिक शिक्षा और एंथ्रोपोलॉजी, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन, अरबी, पुरातत्त्व, असमिया, बंगाली, बौद्ध, जैन, गांधीवादी और शांति अध्ययन और कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग को शामिल किया गया है। इसके अलावा अपराध, रक्षा और सामरिक अध्ययन, डोगरी, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, भूगोल, जर्मन, गुजराती, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान सहित कुल 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।