UGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून पंजीकरण का कल आखिरी दिन, ugcnet.nta.ac.in से करें आवेदन

यूजीसी नेट जून के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 16 मई 2024 तक रात 11:59 बजे तक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

यूजीसी नेट जून पंजीकरण का आखिरी दिन 15 मई 2024 तक है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपक)
यूजीसी नेट जून पंजीकरण का आखिरी दिन 15 मई 2024 तक है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपक)

Saurabh Pandey | May 14, 2024 | 01:12 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 15 मई तक है। जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे एनटीए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी नेट जून के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 16 मई से 17 मई, 2024 तक रात 11:59 बजे तक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क भुगतान कर सकते हैं। सुधार विंडो 18 मई को खुलेगी और 20 मई 2024 को बंद हो जाएगी।

UGC NET June 2024: आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट 2024 जून अधिसूचना के अनुसार, सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये है।

UGC NET June 2024 Registration Form: संशोधित परीक्षा तिथि

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। हालांकि, इससे पहले यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 16 जून को आयोजित की जानी थी। यूजीसी नेट एग्जाम और यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के बीच टकराव के चलते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा तिथि में संशोधन किया है।

UGC NET June 2024: आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।

Also read CUET UG Admit Card 2024 (Out) Live: सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी @exams.nta.ac.in, एग्जाम शेड्यूल, ड्रेस कोड

यूजीसी नेट 83 विषयों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications