Santosh Kumar | February 2, 2025 | 12:02 PM IST | 2 mins read
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी 2025 को 85 विषयों के लिए आयोजित की गई।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी यूजीसी नेट दिसंबर 2024 प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का कल यानी 3 फरवरी 2025 को आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों को लगता है कि एनटीए द्वारा जारी यूजीसी नेट आंसर-की में कोई त्रुटि है, वे कल शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा 3 से 27 जनवरी तक आयोजित की गई।
एनटीए ने 31 जनवरी, 2025 को यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की। यूजीसी नेट परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में 558 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी 2025 को 85 विषयों के लिए आयोजित की गई। परीक्षा की आंसर-की और प्रश्न पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार उन्हें चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को एनटीए यूजीसी नेट आंसर की 2024 को डाउनलोड करने या उस पर आपत्ति उठाने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
उम्मीदवारों को आंसर-की आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जो गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क है। एनटीए ने कहा कि आपत्ति शुल्क की रसीद के बिना कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी।
Also readNTA Exams 2025: जेईई मेन सत्र-1 में 94.4% और यूजीसी नेट परीक्षा में 76.5% उपस्थिति दर्ज, आंकड़े जारी
उम्मीदवार यूजीसी नेट आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए नीचे दिए गए चरणों की जांच कर सकते हैं-
जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच देश और विदेश के 598 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
Santosh Kumar