शेड्यूल के मुताबिक, यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2024 3 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा एजेंसी कई चरणों में एडमिट कार्ड जारी कर रही है। यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
Saurabh Pandey | January 6, 2025 | 06:24 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 9, 10, 15 और 16 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा। एनटीए ने 9 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाना होगा। इससे पहले एनटीए ने 3, 6, 7 और 8 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करना होगा।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या एडमिट कार्ड विवरण में विसंगतियों के मामले में, उम्मीदवार सहायता के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
शेड्यूल के मुताबिक, यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2024 3 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा एजेंसी कई चरणों में एडमिट कार्ड जारी कर रही है। यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 2024 पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है।
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2024 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। सेक्शन के बीच कोई विराम नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में (केवल लैंग्वेज के पेपर को छोड़कर) उपलब्ध होगा।