UP NEET PG Counselling 2024: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, सुबह 11 बजे तक करें पंजीकरण

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण विंडो आज 11 बजे बंद कर दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपी नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण विंडो आज 11 बजे बंद कर दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 30, 2024 | 08:55 AM IST

नई दिल्ली: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी), उत्तर प्रदेश की ओर से आज यानी 30 सितंबर को राज्य राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर 2024 (NEET PG 2024) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं।

संशोधित शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण विंडो सुबह 11 बजे बंद हो जाएगी। इससे पहले, यूपी नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 28 सितंबर को समाप्त होने वाली थी। यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।

Background wave

यूपी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पात्रता मानदंड के अनुसार, “नीट पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, 30 जून (एमडीएस के लिए) या 15 अगस्त (एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी पाठ्यक्रमों के लिए) तक एक साल की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।”

Also readUP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 रिपोर्टिंग आज से शुरू, आवश्यक दस्तावेज जानें

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 3,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त, यूपी नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सरकारी सीटों के लिए 30,000 रुपये और निजी सीटों के लिए 2,00,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

यूपी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग सरकारी मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों और निजी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों के लिए आयोजित की जाती है। डीएमईटी यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को 891 एमडी/ एमएस/ पीजी डिप्लोमा और 32 एमडीएस सीटें आवंटित करेगा।

नोटिस में कहा गया कि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) तथा एम्स रायबरेली या एम्स गोरखपुर में से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार सरकारी राज्य कोटा सीटों के लिए पात्र नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों से एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री हासिल करने करने वाले उम्मीदवार सरकारी राज्य कोटा सीटों और निजी मेडिकल कॉलेज सीटों के लिए पात्र हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications