AFCAT 2 Result 2024: एएफसीएटी 2 एग्जाम रिजल्ट afcat.cdac.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

एएफसीएटी 2 रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत मेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

एएफसीएटी 2 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एएफसीएटी 2 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | September 30, 2024 | 08:23 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 (AFCAT 02/2024) के परिणाम जारी कर दिए हैं। एएफसीएटी 2 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आईएएफ एएफसीएटी 2 रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

AFCAT स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एएफसीएटी 2 2024 परीक्षा 9, 10 और 11 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी। प्रत्येक परीक्षा तिथि के लिए आईएएफ एएफसीएट 2 एग्जाम दो पालियों में 2-2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।

एएफसीएटी 2 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) के साथ साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची AFCAT 2 परीक्षा में उनके स्कोर और AFSB साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

Also readDRDO Apprenticeship Recruitment 2024: डीआरडीओ अप्रेंटिस के 200 पदों पर भर्ती के लिए drdo.gov.in पर आवेदन शुरू

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 2024 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर, नाम, परीक्षा का नाम, कट-ऑफ अंक और प्राप्त अंक जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। इसके अलावा, परिणाम में बधाई नोट, AFSB (वायु सेना चयन बोर्ड) चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी और AFSB चयन स्लॉट बुक करने के निर्देश शामिल हैं।

आईएएफ भर्ती अभियान के माध्यम से ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी एवं तकनीकी) और फ्लाइंग ब्रांच में राजपत्रित अधिकारियों के कुल 304 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अगले साल से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) प्रदान किया जाएगा।

AFCAT Result 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एएफसीएट 2 रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • AFCAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर जाएं।
  • फिर, ‘कैंडिडेट लॉगिन’ टैब पर जाएं और ‘AFCAT 02/2024’ पर क्लिक करें।
  • अब, लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • AFCAT 2 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एफसीएटी 2 रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications