यूसीईईडी 2025 प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी को एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | November 7, 2024 | 11:43 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT, Bombay) की ओर से कल यानी 8 नवंबर, 2024 को विलंब शुल्क के साथ यूसीड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। अभी तक पंजीकरण नहीं करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in पर जाकर अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूसीईईडी 2025 आवेदन फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ भरने की आखिरी तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित थी। आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी यूसीड नोटिफिकेशन में कहा गया कि, 31 अक्टूबर, 2024 के बाद यूसीड आवेदन फॉर्म 2025 भरने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
यूसीड परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूसीईईडी 2025 एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। यूसीड हाल टिकट 2025 में किसी भी तरह की विसंगतियों में सुधार की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2025 होगी।
पात्रता मानदंड के अनुसार, यूसीड प्रवेश परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12वीं या समकक्ष की परीक्षा देनी होगी। वे अभ्यर्थी जो 2023 या उससे पहले अपनी योग्यता परीक्षा (कक्षा 12) में पहली बार उपस्थित हुए हैं, वे UCEED 2025 में उपस्थित होने के पात्र नहीं होंगे।
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए आवेदन के लिए सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अन्य सभी भारतीय नागरिकों के लिए आवेदन शुल्क 4,000 रुपये है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूसीड 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: